कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप और चेतावनी पर रक्षा मंत्री निर्मला
सीतारमण ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए संसद में झूठ बोलने का आरोप
लगाया और कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक लाख करोड़
रुपये की खरीद का आदेश देने पर झूठ बोला गया। राहुल ने दावा किया है कि
एचएएल का कहना है कि उसे ‘एक पैसा भी नहीं मिला.’
रक्षा मंत्री की तरफ से इस संबंध में ट्वीट किया गया है और बताया गया है कि
कब और कितने पैसों की रक्षा डील एचएएल से की गई। रक्षा मंत्री ने दस्तावेज
जारी कर दावा किया है कि 2014-18 के बीच HAL ने 26570.8 करोड़ के सौदे
साइन किए हैं, जबकि 73000 करोड़ की डील पाइपलाइन में हैं. ये दावा करते हुए
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल को चुनौती दी कि क्या राहुल गांधी
अब संसद के सामने देश से माफी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे?
बता दें कि राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट कर
चुनौती दी और कहा कि सबूत दिखाएं या फिर इस्तीफा दें। राहुल गांधी ने ट्वीट
कर लिखा था, ‘जब आप एक झूठ बोलते हैं, तो आपको पहले झूठ को छिपाने के लिए
और अधिक झूठ बोलना पड़ता है। पीएम के राफेल झूठ का बचाव करने की उत्सुकता
में, रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला। कल, रक्षा मंत्री को संसद के
दस्तावेजों से पहले एचएएल को 1 लाख करोड़ के सरकारी आदेश दिखाने होंगे. या
इस्तीफा दें.’
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मौजूदा सरकार ने राफेल डील एचएएल के बजाय
अनिल अंबानी के साथ कराई और उन्हें फायदा पहुंचाया, जबकि मोदी सरकार का
कहना है कि उनके राज में एचएएल को मजबूत करने का काम किया गया है। संसद में
राफेल डील से जुड़े आरोपों पर सफाई देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
ने कहा था कि एचएएल से लगातार रक्षा सौदे किए जा रहे हैं।
अब रक्षा मंत्री ने बाकायदा दस्तावेज जारी कर राहुल गांधी को बताया है
कि एचएएल के साथ कितनी रकम के रक्षा सौदे हुए हैं और आने वाले वक्त में
कितने और होने वाले हैं।