लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, मांगा समर्थन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चुनाव लड़ रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 30 अप्रैल (मंगलवार) को मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने देश के विकास और सबका साथ-सबका विकास के तहत उनसे समर्थन मांगा।

इस मुलाकात में ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना आगा रूही व मौलाना यासूब अब्बास मौजूद रहे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से देश की तरक्की और एक मजबूत सरकार बनाने के लिए खुद के लिए समर्थन मांगा।

बता दें कि लखनऊ में राजनाथ सिंह अपने लिए समर्थन मांगने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

बता दें कि लखनऊ में लोकसभा चुनाव छह मई को (पांचवे चरण) में होगा। इस बार लखनऊ से सपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को मैदान में उतारा है।