इन दिनों सीरियल 'एक भ्रम : सर्वगुण सम्पन्न' में लीड रोल कर रहीं
एक्ट्रेस श्रेणु पारिख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना चाहती हैं। एक
एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं डिजिटल स्पेस
पर डेब्यू करना पसंद करूंगी।" जब उनसे पूछा गया कि फिर किस वजह से वे अब तक
रुकी हुई हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं डिजिटल स्पेस पर बोल्ड कंटेंट
के लिए तैयार नहीं हूं।" इसकी वजह बताते हुए वे कहती हैं कि ऐसे सीन्स की
शूटिंग में वे सहज नहीं हो पाएंगी।
मम्मी-पापा को अपने रोमांटिक सीन देखने से रोकती हैं
- श्रेणु ने आगे कहा, "आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन जब भी मैं कोई
रोमांटिक सीन शूट करती हूं तो निश्चिततौर पर मम्मी-पापा को फोन करती हूं और
कहती हूं- 'प्लीज आज का एपिसोड मत देखिएगा।' मैं नहीं कर सकती ऐसे कंटेंट
पर काम। बतौर एक्ट्रेस मेरी बस यही एक लिमिटेशन है।" जब श्रेणु से पूछा गया
कि क्या वाकई उनके फैमिली मेंबर्स उनकी रिक्वेस्ट पर एपिसोड नहीं देखते?
तो उन्होंने कहा, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं। वे तब भी देखते हैं।"
जब पापा ने किया था क्रिटिसाइज
- श्रेणु ने बताया कि एक बार उनके पापा ने उन्हें क्रिटिसाइज किया था।
उन्होंने कहा था, 'बेटा ऐसा-ऐसा नहीं करना चाहिए था?' यह पूछे जाने पर कि
उनका जवाब क्या था, श्रेणु ने कहा, "क्या जवाब देती। मुझे बहुत ही अजीब
महसूस हुआ और मैंने कहा- डैडी, प्लीज यार रोमांस के बारे में बात मत करो।"
यह कहते-कहते वे हंस पड़ीं।
2011 में शुरू किया था टीवी करियर
- श्रेणु ने 2011 में सीरियल 'हवन' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वे 'ब्याह हमारी बहू का', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'एक बार
फिर', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'इश्कबाज' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।