अलीगढ़ में फूटा लोगों का आक्रोश, धारा 144 तोड़ने पर 5 लोग हिरासत में

अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम की हत्या के बाद से देशभर में गुस्से का गुबार है। खासकर अलीगढ़ में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और बच्ची के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जिसको देखते हुए एहतियातन प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। सुरक्षा के इंतजामों पर एसपी (ग्रामीण) मणिलाल पाटीदार ने कहा, ‘इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।’

हालात काबू में रखने के लिए टप्पल में रविवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। धारा 144 को तोड़ने पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और नजर बनाए हुए है कि इसको लेकर कोई बवाल ना हो।

इस जघन्य वारदात को लेकर लोगों का आक्रोश पूरे देश में देखा जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मुस्लिम समाज ने दरिंदों का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जताया तो वहीं यूपी के लखीमपुर में लोग इंसाफ की मांग पर अन्न त्याग कर धरने पर बैठ गए।

रौंगटे खड़े करने देने वाली वारदात के खिलाफ अलीगढ़ में हिंदू महासभा और मुस्लिम समाज भी के लोग भी सड़कों पर उतरे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी आरोपियों को सूली पर चढ़ाने की मांग की।

बता दें कि टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी जिसका शव 2 जून को क्षत-विक्षत हालत में घर से 100 मीटर दूर मिला था। बच्ची के पिता ने पहले ही दिन हत्या का शक मुहल्ले के जाहिद पर जताया था। बाद में पुलिस ने जाहिद के अलावा 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है।