शनिवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे, जहां से
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर चुनाव से पहले
वाले तेवर जारी रखते हुए कहा कि “मैं कठोर शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं,
लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को बांटने के लिए नफरतरूपी जहर का इस्तेमाल करते
हैं, वह क्रोध और घृणा का इस्तेमाल इस देश के लोगों को बांटने के लिए करते
हैं।”
इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि, इतनी करारी शिकस्त के बाद भी राहुल गांधी की आंखें नहीं
खुल रहीं। आजतक से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल ने कांग्रेस
को डूबो दिया है, मोदी सरकार को मिले इस जनादेश के बाद भी वो नहीं सुधरे।
दरअसल राहुल गांधी ने कहा वायनाड में कहा था कि, कांग्रेस पार्टी प्यार
भाईचारे और सच का नाम है, लेकिन नरेंद्र मोदी झूठ और नफरत के नाम पर राज
करते हैं। कांग्रेस पार्टी बीजेपी के इस झूठ के खिलाफ लगातार लड़ती रहेगी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार को बहुमत दिया है, ऐसे में
राहुल गांधी को चाहिए कि वो जनता की जनभावना अनादर नहीं करें। 15 राज्यों
में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। उनके लिए भी काम करेंगे
जिन्होंने वोट नहीं दिया। जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है। मोदी ने जतना का
भरोसा जीता है, देश का भरोसा जीतकर दोबारा सत्ता में आए हैं।