मोदी 2.0 सरकार जल्द ही अपना पहला बजट पेश करेगी, जिसकी तैयारियां भी जोरों
पर हैं। सोमवार से वित्त मंत्रालय में ‘क्वैरंटाइन’ लागू हो जाएगा जिसके
तहत बजट बनाने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों पर बाहरी लोगों से संपर्क
पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी 5 जुलाई को बजट पेश होने तक लागू
रहेगी। इस दौरान मीडिया को भी वित्त मंत्रालय में आने की इजाजत नहीं होगी।
वित्त मंत्री सीतारमण को अपने पहले बजट में अर्थव्यवस्था में सुस्ती,
वित्तीय क्षेत्र के संकट मसलन बढ़ते डूबे कर्ज और गैर बैंकिंग वित्तीय
कंपनियों (एनबीएफसी) में नकदी के संकट, रोजगार सृजन, निजी निवेश, निर्यात
में सुधार, कृषि क्षेत्र के संकट और सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के उपायों पर
ध्यान देना होगा। नवगठित 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक
चलेगा। आर्थिक समीक्षा 2019-20 चार जुलाई को पेश की जाएगी और अगले दिन बजट
पेश होगा।
सीतारमण की बजट टीम में वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्य
आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन भी शामिल हैं। आधिकारिक टीम की
अगुवाई वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग कर रहे हैं। इस टीम में व्यय सचिव
गिरीश चंद्र मुर्मू, राजस्व सचिव अजय भूषण पाण्डेय, दीपम के सचिव अतनु
चक्रवर्ती और वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार शामिल हैं।
गोपनीयता की कवायद
पूरी बजट प्रक्रिया को गोपनीय रखने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा
व्यवस्था होगी। निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए जाएंगे और मंत्रालय
में ज्यादातर कंप्यूटरों पर ई-मेल की सेवा ब्लॉक रहेगी। क्वैरनटाइन की
अवधि के दौरान मंत्रालय में प्रवेश या बाहर निकलने के सभी रास्तों पर
सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।