बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के
कमबैक को लेकर पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी यूं तो
अब फिल्मों में कम ही दिखती हैं। अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए ही जानी
जाती है। बीते काफी वक्त से शिल्पा के कमबैक की खबरें आ रही है। कहा जा रहा
है कि शिल्पा जल्द ही पर्दे पर लौट सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा
शेट्टी फिल्ममेकर रमेश तौरानी की फिल्म से कमबैक कर रही हैं। शिल्पा इस
फिल्म में दिलजीत दोसांझ औऱ यामी गौतम के साथ नजर आएंगी। दिलजीत-यामी की
इसी फिल्म में शिल्पा का इंपोर्टेंट रोल होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि
फिल्म में शिल्पा सेकेंड लीड रोल में नजर आएंगी।
शिल्पा
से रमेश तौरानी काफी वक्त से बात कर रहे थे। वहीं शिल्पा भी फिल्म में काम
करने के लिए रेडी है। फिल्म के नाम का अभीतक खुलासा नहीं हुआ है। अब ये
खुलासा हुआ है कि शिल्पा फिल्म में क्या रोल करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक,
शिल्पा फिल्म में राइटर का रोल अदा कर रही हैं। लंदन और ग्रीस में एक
महीने की छुट्टी मनाने के बाद वह अगस्त के पहले हफ्ते में मुंबई लौट आएंगी
और फिर तुरंत फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
शिल्पा
इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। खैर अगर वाकई में शिल्पा इस फिल्म से वापसी
करती हैं तो वाकई में ये उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं
होगा। रमेश तौरानी ने कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में
बात की थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि, हां फिल्म में दिलजीत औऱ
यामी लीड रोल में होंगे।
ये
फ्रेश पेयरिंग है। दर्शक इसे काफी पसंद करेंगे। वहीं शिल्पा भी अब फिल्म
का हिस्सा बन गई है। बीते दिनों ही शिल्पा ने बताया था कि उन्हें काफी
ऑफर्स आ रहे हैं और वो लंबे वक्त से कमबैक का इंतजार कर रहीं थी और अभी लग
रहा है कि ये अच्छी फिल्म उन्हें मिल गई है। शिल्पा आखिरी बार 2014 में
ढिश्कयाऊं फिल्म में नजर आईं थीं। वहीं इसके अलावा उनकी लीड रोल वाली आखिरी
फिल्म अपने थी, जो कि 2007 में आई थी।