प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में
सदस्यता अभियान की शुरुआत की तो वहीं अमित शाह सदस्यता अभियान की शुरुआत
करने तेलंगाना पहुंचे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
ने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को
संबोधित किया और जमकर कांग्रेस पर बरसे। अमित शाह ने अपने पार्टी
कार्यकर्ताओं से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि तेलंगाना,
आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को एक दिन पार्टी का गढ़ बनाने
की दिशा में काम करना है। शाह ने कहा कि भाजपा ने पहले कर्नाटक में सरकार
बनाई थी। फिर भी हमें कहा जाता है कि भाजपा दक्षिण में नहीं है। मैं इतना
कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो..इन तीनों
राज्यों को किसी दिन भाजपा का गढ़ बनाना होगा।
शाह ने कहा कि भाजपा को 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले
जबकि कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली। उन्होंने भरोसा
जताया कि तेलंगाना में पार्टी का वोट प्रतिशत 19 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी
पर पहुंच जाएगा।
तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य का लक्ष्य
शाह ने तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य शामिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि
राज्य ईकाई ने 12 लाख का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा कि अगर राज्य ईकाई यह
नहीं कर सकी तो वह खुद हर जिले में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।