बजट यानि आम जनता का पर्स। 5 जुलाई को आने वाले बजट को लेकर सभी ने अपनी
अपनी पर्स पर हाथ रख लिया है। पर्स में रुपए बचेंगे तो कितने बचेंगे, सभी
के मन में एक ही उत्सुकता है। जानकारों की माने तो प्रचंड बहुमत के साथ
सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी करने वाली मोदी सरकार इस बार इंकम टैक्स
रियायत के जरिए जनता का दिल खुश करने की तैयारी में है।
शुरूआत हो सकती है, इंकम टैक्स में छूट की सीमा से। ये सीमा अभी तक 2.5
लाख रुपए है। इसे बढ़ाकर 3 लाख किया जा सकता है। 60 से 80 साल की उम्र वाले
वरिष्ठ नागरिकों को भी उसी अनुपात में राहत मिल सकती है। ये आयकर भरने
वालों के लिए बेहद ही राहत भरी खबर होगी। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल
के पहले साल भी इसी तरह का तोहफा दिया था जब इंकम टैक्स में छूट की सीमा
को 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया था।
सरकार पिछले बजट में सालाना 5 लाख रुपये तक कमाने वालों को इनकम टैक्स में पूरी छूट दे चुकी है।
उम्मीद इस बात की भी जताई जा रही है कि तोहफों से भरे इस बजट में मोदी
सरकार सेक्शन 80C के तहत भी बड़ी राहत दे सकती है। अब तक इंकम टैक्स के इस
सेक्शन के तहत छूट की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए है।
आम जनता NSC, NPS, EPF, PPF और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश
कर इस छूट का लाभ उठा सकती है। अनुमान है कि मोदी सरकार इस सेक्शन के तहत
मिली 1.5 लाख की छूट को बढ़ाकर 2 लाख तक कर सकती है। इसका सीधा सा मतलब ये
हुआ कि आप अपनी कुल आमदनी को इस सेक्शन के तहत 2 लाख रुपए तक कम कर सकते
हैं।
नौकरी पेशा और वेतनभोगी वर्ग के लिए ये खासतौर पर एक बड़ा फायदा हो सकता है।
बजट में सुपर रिच यानि अति धनाढ्य लोगों के लिए अलग से प्रावधान भी किए
जा सकते हैं। अभी तक इंकम टैक्स की ऊपरी सीमा या स्लैब 30 फीसदी है। इसे
बढ़ाकर अमीरों से ज्यादा राजस्व वसूली करने और उसे आम गरीबों के राहत के
लिए इस्तेमाल करने जैसी योजनाओं में लगाया जा सकता है।
होम लोन लेने वाले लोगों के लिए भी इस बजट में अच्छी खबर मिल सकती है।
अभी तक खुद के घरों में रह रहे लोगों को होम लोन पर ब्याज में अधिकतम 2 लाख
रुपए की छूट का प्रावधान है। सरकार इसे भी बढ़ा सकती है।