मॉब लिंचिंग पर बोले, PM- न्याय देने के लिए कानून है, पूरे राज्य को बदनाम करने का हक नहीं


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा जारी है। बता दें कि लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभाषण पर जवाब दिया तो वहीं आज राज्यसभा में भी अपने जवाब में कांग्रेस को आइना दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि इतने बड़े जनादेश को कुछ लोग ये कह दें कि आप तो चुनाव जीत गए लेकिन देश चुनाव हार गया। मैं समझता हूं कि इससे बड़ा भारत के लोकतंत्र और जनता जनार्दन का कोई अपमान नहीं हो सकता।

झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम मोदी
झारखंड मॉब लिंचिंग का अड्डा बन गया है। क्या झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है? जो बुरा हुआ है उसे अलग करें। लेकिन सबको कठघरे में रखकर राजनीति तो कर लेंगे। इसलिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हमें नहीं है। वहां भी सज्जनों की भरमार है। न्याय हो, इसके लिए कानूनी व्यवस्था है।

या मीडिया बिकाऊ है- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया के कारण हम चुनाव जीत गए, यह तक कहा गया क्या मीडिया बिकाऊ है। जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं है उनमें भी यही लागू होगा क्या। तमिलनाडु और केरल में भी यही लागू होगा क्या। भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का अवसर होती है और इसे हमें खोना नहीं चाहिए।

वायनाड में हिन्दुस्तान हार गया क्या-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में देश हार गया, लोकतंत्र हार गया तो क्या वायनाड और रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया, क्या अमेठी में हिन्दुस्तान हार गया कांग्रेस हारी तो देश हार गया ये कौनसा तर्क है, कांग्रेस का मतलब देश नहीं, अहंकार की एक सीमा होती है। उन्होंने कहा कि 60 साल तक देश में सरकार चलाने वाला दल 17 राज्यों में एक सीट नहीं जीत पाया क्या हम आसानी से कह देंगे कि देश हार गया।

हार का ठीकरा EVM पर फोड़ रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग हार गए हैं वो लोग देश के मतदाताओं का अभिवादन नहीं कर पाते होंगे लेकिन मैं सिर झुकाकर उनका अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां ईवीएम की काफी चर्चा हुई और उसे लेकर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी कभी सदन में 2 रह गए थे और हमारा मजाक बनाया जाता था, लेकिन कार्यकर्ताओं पर हमारा भरोसा था और हमने पार्टी को फिर से खड़ा किया। हमने उस समय ईवीएम का रोना-धोना नहीं किया।

पीएम मोदी ने कहा,  2019 का चुनाव एक प्रकार से दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी। जनता खुद सरकार के कामों की बात लोगों तक पहुंचाती थी। जिसे लाभ नहीं मिला वो भी ये बात करता था कि उस व्यक्ति को लाभ मिल गया है अब मुझे भी मिलने वाला है। इस विश्वास की एक अहम विशेषता है।

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है, एक सरकार को दोबारा फिर से लाए हैं और पहले से अधिक शक्ति देकर लाए हैं। भारत जैसे लोकतंत्र में हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है कि हमारा मतदाता कितना जागरुक है। देश के लिए निर्णय करता है, यह चुनाव में साफ साफ नजर आया।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले से अधिक जनसमर्थन और विश्वास के साथ हमें दोबारा देश की सेवा करने का अवसर देशवासियों ने दिया है। मैं सबका आभार प्रकट करता हूं।