प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं लोगों को अपना बना लेते
हैं। इस बात को ना सिर्फ उनके समर्थक मानते हैं बल्कि, विपक्ष में बैठे कई
बड़े नेता भी खुले मंच पर सामने आ कर पीएम मोदी की तारीफ कर इसे जाहिर किया
है। कुछ समय पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी की जमकर
तारीफ की थी। इसके बाद कई विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के काम की सराहना की
है।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंधवी
ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। अब इन दोनों नेताओं के बाद कांग्रेस के
दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी कहा है कि, ‘मैं पिछले 6 साल से कह रहा हूं कि
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों की तारीफ करनी चाहिए। इससे
जब वह गलतियां करते हैं, तब हमारी आलोचना की विश्वसनीयता बनी रहेगी। मैं
अपने साथियों के बयान का स्वागत करता हूं, जिसकी पैरवी मैं बहुत पहले से कर
रहा था।’
थरूर से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में
से एक जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। जयराम रमेश के अलावा
अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट कर उनके बयान का समर्थन किया।
समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, जयराम रमेश ने चर्चा के दौरान मोदी
सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और उनका लाभ भी बताया। जयराम रमेश ने
कहा कि 2014 से 2019 तक मोदी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में, उज्ज्वला
योजना के जरिए लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है, यही कारण है कि लोगों ने
उनपर विश्वास जताया और विपक्ष को इस बात को स्वीकार करना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी उस भाषा में बात करते हैं, जो
भाषा लोग आसानी से समझते हैं। हमें ये भी मानना होगा कि जो काम लंबे समय से
नहीं हुआ, वो उनके पहले कार्यकाल में हुआ। यही कारण है कि उनके काम को
स्वीकार किए बिना आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। सिर्फ उनकी बुराई करने
से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
अपनी बात रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला
योजना’ का उदाहरण दिया और कहा कि ये योजना काफी सफल रही, जो जमीनी स्तर तक
पहुंची। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं का
मजाक उड़ाया गया, लेकिन PMUY उनमें से एक थी जिसने करोड़ों लोगों को फायदा
पहुंचाया और केंद्र सरकार के लिए दोबारा वोट करने के लिए प्रोत्साहित
किया।