गौहर खान के 10 गाउन, रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट

गौहर खान के 10 गाउन, रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट 

 

अपने जमाने की टॉप मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान अपने परफेक्ट फिगर और खूबसूरती के कारण आए दिन चर्चा में रहती हैं। 2002 में फेमिना मिस इंडिया के मुकाबले में चौथा स्थान हासिल करने वाले गौहर भले ही इन दिनों लाइमलाइट से दूर हो लेकिन सोशल अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रही हैं। इसके अलावा उन्हें कई शोज या फिर अवॉर्ड फंक्शन में भी स्पॉट किया जाता हैं जहां उनका स्टाइल देखने वाला होता है। वैसे तो गौहर हर तरह की ड्रेसेज में अच्छी लगती है लेकिन आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ बेस्ट गाउन स्टाइल दिखाएंगे जिनसे आपको काफी आउटफिट्स आइडिया मिलेगे। 

 

आप न सिर्फ इनसे आइडिया ले सकती हैं बल्कि उनकी तरह गाउन में अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंड भी बना सकती हैं। गौहर ये गाउन किसी रिसेप्शन या फिर वेडिंग पर कैरी करने के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। 

PunjabKesari

व्हाइट डीप क्लीवेज गाउन

PunjabKesari

शिमर थाई हाई स्लिट गाउन 

PunjabKesari

व्हाइट लेस वर्क गाउन 

PunjabKesari

बेबी पिंक इम्ब्रॉयडर्ड गाउन 

PunjabKesari

रैड ऑफ शोल्डर गाउन 

PunjabKesari

टूले फैब्रिक ऑफ शोल्डर गाउन 

PunjabKesari

शिमर हाई नेक गाउन 

PunjabKesari

ड्रॉमेटिक स्टाइल गाउन 

PunjabKesari

शिमर फिशेटल गाउन 

PunjabKesari

ट्रांसपेरेंट स्लीव्स गाउन