कपिल सिब्बल की एक भी दलील काम ना आई, 26 अगस्त तक CBI रिमांड में भेजे गए चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम 26 तक सीबीआई हिरासत में भेजे गए। जांच एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। हालांकि रिमांड के दौरान चिदंबरम के वकील और उनके परिवार के लोग 30 मिनट के लिए उनसे मिल सकते हैं।

आपको बता दें कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने के आरोपी हैं। फिलहाल कोर्ट में सीबीआई रिमांड से बचाने के लिए चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन शाम तक उनकी कोई मेहनत काम ना आई।

P-Chidambaram

आईएनएक्स मीडिया मामले में घिरे पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को बुधवार रात करीब 31 घंटे के ड्रामे के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद सीबीआई मुख्यालय में चिदंबरम से अधिकारियों ने पूरी रात पूछताछ की।

कोर्ट ने अपने फैसले में चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। वकील रोजाना करीब 30 मिनट उनसे मिल सकेंगे। हिरासत में रहने के दौरान परिवार भी रोज केवल 30 मिनट ही मिल सकेगा। बता दें कि सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ कर ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा करने के लिए उनकी 5 दिनों की हिरासत की मांगी की थी।