भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने से पाकिस्तान
पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। एक तरफ जहां कश्मीर मुद्दे पर उसे
अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी मुंह की खानी पड़ रही है। वहीं अब कश्मीर मुद्दे
पर पूरी दुनिया का ध्यान खींचने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर से नया
तरीका अपनाया है।
पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है।
सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक की दूरी तक मार करने में सक्षम गजनवी
मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। इस परीक्षण के लिए
पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंद कर दिया गया था।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर इस बात की
जानकारी दी है। आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान ने सहत से सहत तक मार
करने वाले बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी को लॉन्च किया। ये मिसाइल 290 किलोमीटर
तक मार कर सकता है।”
पाकिस्तान का गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश
देने की कोशिश मानी जा रही है। पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के लिए अपनी
नौसेना को अलर्ट जारी करने के साथ ही कराची के तीन वायु मार्ग बंद कर दिए।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध की चेतावनी दी जा रही है।
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी।
उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन से लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क
टाइम्स को दिए साक्षात्कार तक, भारत के साथ परमाणु युद्ध के संकेत दिए। पाक
प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि उनके अन्य मंत्री भी युद्ध का राग अलाप चुके
हैं।
पाक रेल मंत्री शेख राशिद का हाल ही में बयान आया था। राशिद ने भी युद्ध
के संकेत देते हुए कहा था कि अक्टूबर या नवंबर तक दोनों देशों के बीच
युद्ध छिड़ सकता है।