कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। इससे पहले लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए धारा-144 लगाई थी, लेकिन लोग मान नहीं रहे थे। सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही देखी गई।
इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर, चीफ सेक्रेटरी और पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने बैठक की, जिसके बाद पूरे प्रदेश कर्फ्यू लगाने का तय किया गया। सभी जिला प्रशासन के पास आदेश की कॉपी भेज दिए जाने की जानकारी सामने आई है, लेकिन कई जिलों में अफसरों को जानकारी नहीं मिली है।