कोरोनावायरस का प्रकोप पूरे विश्व में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन महामारी से जंग में भारत लीड ले रहा है। इतना ही नहीं भारत इस वायरस को मात देने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना केस बढ़ने में 40 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हुई है। कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है।कोरोना से 24 घंटे 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है। कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है। हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है। देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है। प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं।
लव अग्रवाल ने आगे बताया, कोविड-19 मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलिंग रेट से भी कम है। जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।
Before lockdown, doubling rate of #COVID19 cases was about 3 days, but according to data in the past 7 days, the doubling rate of cases now stands at 6.2 days. Doubling rate in 19 States, Union Territories are even lower than average doubling rate: Lav Aggrawal, Health Ministry
The doubling rate is lower than the national level in 19 states and UTs- Kerala, Uttarakhand, Haryana, Himachal Pradesh, Chandigarh, Ladakh, Puducherry, Delhi, Bihar, Odisha, TN, Andhra Pradesh , UP, Punjab, Assam, Tripura etc: Lav Agrawal, Joint Secretary, Ministry of Health
56 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं