डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने देशवासियों की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाबा साहब की जयंती पर उनको याद किया।
Baba Saheb Modi
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा कि, ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।’
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।
12.3 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। ऐसे महान राष्ट्रसेवक भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।’
Amit Shah Baba Saheb
एक और ट्वीट में शाह ने लिखा कि, ‘बाबासाहेब ने देश के गरीबों और शोषितों के लिए सदैव संघर्ष किया। गत 6वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम अंत्योदय की विचारधारा के साथ देश के वंचित वर्ग को अपनी नीतियों के केंद्र में रखकर कार्य कर रहे हैं।बाबासाहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।’
देखिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर किसने क्या कहा..
संविधान शिल्‍पी 'भारत रत्‍न' डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर शत् शत् नमन।

विषमता रहित समाज के लिए उनके विचारों एवं उनके दिखाए मार्ग पर सेवा भाव से चलकर आइये देश को इस विपत्ति की घड़ी से बाहर निकालें।

Twitter पर छबि देखें
280 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
आज देश के करोड़ो दलितों, आदिवासियों, पिछड़ो और दूसरे उपेक्षित वर्गों के मसीहा और संविधान के निर्माता डॉ बी.आर. अंबेडकर की जयंती है। इस शुभ अवसर पर मैं अपने और अपनी पार्टी की तरफ से हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं: बसपा सुप्रीमो मायावती
Twitter पर छबि देखें
ANI_HindiNews के अन्य ट्वीट देखें

My tributes to the great social reformer & chief architect of our Constitution, Babasaheb Bhimrao Ambedkar Ji on his Jayanti.

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन।

Twitter पर छबि देखें
5,560 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं