भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री के बदले चीन कुछ इस तरह से उतार रहा है ‘कर्ज’

चीन, ऐसा देश जहां से कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई, इस साल की शुरुआत में चीन में कोरोना से हालत बेहद ही बदतर थे। ऐसे में भारत ने अपनी तरफ से मदद की पेशकश की थी और चीन को फरवरी के आखिरी हफ्ते में राहत सामग्री भेजी थी। जिसमें जीवरक्षक दवाओं के अलावा फेस मास्क भी भेजे गए थे।
india china ind china
भारत द्वारा भेजी गई इस मदद के बदले अब चीन भी अपनी तरफ से भारत में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मदद करने की पेशकश कर चुका है जिसमें चीन से भारत को आज मदद की पहली खेप पहुंचेगी। आपको बता दें कि चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए चीनी सरकार ने लगभग 6.5 लाख टेस्ट किट्स भेजे हैं।
mask

सांकेतिक तस्वीर
उन्होंने कहा कि, इनमें लगभग 5.5 लाख एंटी बॉडी टेस्ट किट्स हैं। इसके अलावा लगभग एक लाख आरएनए एक्ट्रेक्शन किट्स हैं। जोकि आज सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से एक विशेष विमान में ये सामग्री लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। दोपहर तक इस विमान के पहुंचने की उम्मीद है।
चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने लिखा है कि, ”गुआंगज़ौ एयरपोर्ट से भारत के लिए कुल 650,000 किट्स, जिनमें रेपिड एंटी बॉडी टेस्ट एंड आरएनए किट शामिल हैं, आज डिस्पैच किए गए हैं। इसके जल्द भारत पहुंचने की संभावना है।”
testing kits from china
कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए चीन से आ रहे इस मदद में विदेश मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने ही अपने बीजिंग दूतावास के जरिए चीनी सरकार से जांच किट्स के लिए बातचीत शुरू की थी। सही तालमेल बैठने के बाद ही भारत से एक विशेष विमान चीन भेजा गया। आपात स्थिति को देखते हुए कस्टम क्लियरेंस भी पहले ही दे दिए गए ताकि भारत में खेप पहुंचने के बाद राहत कार्यों में देरी न हो।