भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 12,380, मौत का आंकड़ा 414

कोरोना के मरीजों की संख्या अब देश में बढ़कर 12 हजार के पार हो गई है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना के 12,380 हो चुके हैं। जिसमें 414 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इन आंकड़ों में 1489 लोग ऐसे हैं जो ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Corona Virus
देश के अलग-अलग राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है। वहीं यूपी के आगरा की स्थिति को बताते हुए आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि, आगरा में 19 और Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 167 है।
rajsthan corona case
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में 25 नए कोराना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं – (अजमेर से 1, बीकानेर से 1, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 10 और टोंक से 11)। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।
Delhi Bangali Colony
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में महावीर एन्क्लेव के बंगाली कॉलोनी एरिया के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है, यहां पुलिस की टीम तैनात है। दिल्ली सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंन ज़ोन घोषित किया है।