मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की पहचान करने में लगाए गए ड्रोन, 17 गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में गुरुवार को कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। हमला करने वालों की पहचान अब ड्रोन का इस्तेमाल करके की गई, जिसमें 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज हुई है।
108 ambulance
पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की गई थी। घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए थे। योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम पर सख्त नाराजगी जताई है।
CM Yogi Angry
सीएम ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने के आदेश दिए हैं। सीएम के आदेश के अनुसार, नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी।
Corona Muradabad Police
बता दें कि बीते सोमवार को इसी इलाके के एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटीन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुंची थी। तब स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया।
नुकसान की भरपाई को लेकर योगी ने कहा कि, ‘दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।’