यूपी के मुरादाबाद में नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में गुरुवार को कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। हमला करने वालों की पहचान अब ड्रोन का इस्तेमाल करके की गई, जिसमें 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की गई थी। घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए थे। योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम पर सख्त नाराजगी जताई है।
सीएम ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने के आदेश दिए हैं। सीएम के आदेश के अनुसार, नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी।
बता दें कि बीते सोमवार को इसी इलाके के एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटीन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुंची थी। तब स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया।
नुकसान की भरपाई को लेकर योगी ने कहा कि, ‘दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।’