कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।
25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चल रही इस मीटिंग में पीएम मोदी घर का बना मास्क पहनकर बैठे हैं। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मास्क पहन रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों लोगों से घर पर ही मास्क बनाकर पहनने और परिचितों को गिफ्ट करने की अपील की थी, जिसपर उन्होंने अब खुद अमल किया है। शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा के दौरान वह गमछा लपेटकर बैठे थे।

दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के लोगों से बात करते हुए सलाह दी थी कि अगर उनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो वह गमछे और रुमाल से भी अपना चेहरा ढक सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19.
790 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने सभी को समझाने की कोशिश की थी कि आप सभी मास्क पर पैसा मत खर्च कीजिए. उन्होंने कहा था कि यूपी के लोग तो गमछा लगाते हैं ना तो गुमछे से मुंह बांधकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के पिछले कुछ दिन में मामले बढ़े हैं, उसको देखते हुए लॉकडाउन जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, 40 लोगों की मौत हुई है।
