भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कोरोना संकट के बीच कई अहम घोषणाएं की। इसी क्रम में उन्होंने बड़ी राहत देते हुए रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती जिसके के साथ अब ये 3.75 फीसदी हो गई है। वहीं आरबीआई की अहम घोषणाएं करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
आरबीआई की ओर से दी गई राहत पर पीएम मोदी ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आरबीआई की आज की घोषणाएं से नकदी प्रवाह बढ़ेगा और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा। इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी. यह डब्ल्यूएमए की सीमा बढ़ाकर सभी राज्यों की मदद भी करेगा।’
Today’s announcements by @RBI will greatly enhance liquidity and improve credit supply. These steps would help our small businesses, MSMEs, farmers and the poor. It will also help all states by increasing WMA limits.
12.5 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इसके साथ ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आरबीआई की घोषणाओं को काफी बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से जंग में आरबीआई के ऐलान सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी मेनटेन करने में मददगार साबित होंगे।
In view of the difficulties being faced due to #COVID19, the @RBI has taken a slew of steps aimed at maintaining adequate liquidity in the system, incentivising bank credit flows, easing financial stress, and enabling the normal functioning of markets. #IndiaFightsCorona
506 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों पर देश का केंद्रीय बैंक नजर रखे हुए है।