भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार, 13 हजार से अधिक की मौत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या चार लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से अब तक तेरह हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शनिवार (20 जून) रात करीब 8 बजकर 55 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में 13,035 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 400,724 पहुंच गई है, जिनमें से 216,730 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 4,63,533 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है, जबकि कोविड-19 के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 88,05,608 हो गई है, जिनमें से 46,57,731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
coronavirus india   reuters

तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,396 मामले
तमिलनाडु में शनिवार (20 जून) को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,396 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56,845 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हुई जिससे राज्यों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 704 पर पहुंच गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते चार दिन से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 1,045 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,316 हो गई है। राज्य में अब भी 24,822 लोग संक्रमित हैं। 

गुजरात में कोविड-19 के 539 नए मामले, 20 मरीजों की मौत
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26,737 तक पहुंच गई।  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,639 हो गई। उन्होंने कहा कि 535 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक राज्य में 18,702 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में फिलहाल 6,396 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 66 की हालत गंभीर है। राज्य में अब तक 3,19,414 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

केरल में कोविड-19 मरीजों की संख्या 3,000 के पार, 127 नए मामले
केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 127 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,450 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है, वहीं 1.39 लाख लोग निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद आज 57 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए थे।

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले, नौ की मौत
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8,697 हो गई, जबकि नौ मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या 132 तक पहुंच गई। शनिवार को स्वस्थ होने के बाद 181 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, उडुपी और कलबुर्गी के बाद बेंगलुरु शहर ऐसा तीसरा जिला बन गया है, जहां संक्रमितों की संख्या 1,000 से अधिक है। इसके मुताबिक, शनिवार शाम तक राज्य में 8,697 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से 132 की मौत हो गई और 5,391 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 154 नए मामले
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिनमें एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के 14 कर्मी भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 154 नये मामलों के सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 5,834 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 40 जम्मू से हैं, जबकि 114 कश्मीर घाटी से हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 142 नए मामले
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,724 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 501 हो गई है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के इंदौर में चार और भोपाल एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।" उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,069 निषिद्ध क्षेत्र हैं।