भारत पर साइबर दुश्मनों की बुरी नजर, NIC के कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश

भारत सरकार के कंप्यूटरों पर साइबर अटैक हुआ है। नेशलन इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसने एनआईसी की शिकायत पर केस दर्ज किया है, जोकि एक मालवेयर अटैक से संबंधित है। एनआईसी के एक कर्मचारी को एक कंप्यूटर पर ऑफिशियल ईमेल अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत आई। हालांकि, एनआईसी ने कहा है कि डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सका।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''एनआईसी के एक स्टाफ के ऑफिशियल आईडी पर एक ईमेल भेजा गया था, जब उसने इस लिंक पर क्लिक किया तो यह दिखा कि उस कंप्यूटर पर मालवेयर सेट किया गया है। उन्होंने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में एनआईसी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच की और सोर्स की पहचान कर ली गई है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच जारी होने की वजह से अभी सोर्स का खुलासा नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उच्च कार्यालयों से जुड़े व्यापक साइबर घुसपैठ के बारे में जो कहा गया है वह सही नहीं है। गौरतलब है कि एनआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री के तहत आता है और केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, जिला और दूसरे सरकारी संस्थाओं को नेटवर्क और ई-गवर्नेंस सुविधा उपलब्ध कराता है।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, ''सरकारी कर्मचारी ने हाल ही में शिकायत की थी कि उन्हें आधिकारिक ईमेल अकाउंट को एक्सेस करने में दिक्कत हुई, जिसे कुछ सप्ताह से इस्तेमाल नहीं किया गया था। एनआईसी ने पाया कि यह साइबर तत्वों की ओर से सेंधमारी का प्रयास था। यह साइबर स्पेश में एक तरह की रेग्युलर एक्टिविटी है। हालांकि, मजबूत साइबर सिक्यॉरिटी से इसे डिटेक्ट कर लिया गया।''