बांग्लादेश के लिए निकले प्याज नहीं जा पाए सीमापार, पश्चिम बंगाल में सस्ते में बिके

प्याज के आसमान छूती कीमतों को देखते हुए केन्द्र की तरफ से इसके निर्यात पर रोक के बाद सीमावर्ती पश्चिम बंगाल में प्याज काफी सस्ता बिक रहा है। इसकी वजह ये है कि जो ट्रक बांग्लादेश जा रहे थे उसे बंगाल की थोक मार्केट में भेज दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को कोलकाता में प्याजा का भाव 35 से 40 रुपये रहा जबकि सिलिगुड़ी में प्याज 35 से 28 रुपये तक बिका।


पश्चिम बंगाल एक्सपोर्ट कॉर्डिनेशन कमेटी के महासचिव उज्जल साहा ने कहा, “बांग्लादेश के लिए प्याज से भरे सैकड़ों ट्रोक पश्चिम बंगाल में जगह- मालदा, नॉर्थ दिनाजपुर, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और नॉर्थ 24 परगना जिलों में पांच दिनों तक फंसा रहा। औसत रूप से एक ट्रक में 25 मीट्रिक टन प्याज की ढुलाई की जाती है। रोक के बाद नीचे का प्याज सड़ने लगा। हमें आशंका है कि कुल माल का करीब 10 फीसदी खराब हो गया।”


केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने 14 सितंबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया और विदेशों में प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी।


साहा ने कहा, “15 सितंबर को हमने डीजीएफटी को एक पत्र लिखा और कहा कि निर्यातकों को इस आदेशों को लागू करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आयात करने वाले देशों के बैंक क्रेडिट जारी करने पर ट्रकों में माल को भेजा जा चुका है। इन मालों को स्थानीय मार्केट में भेजना प्रतिबद्धता का उल्लंघन होगा।’