इंसान छोटा हो या बड़ा , न्यूटिमा हॉस्पिटल हर जिंदगी को बचाने के लिए है खड़ा

हॉस्पिटल ये शब्द सुनते ही कइयों के चेहरे पे मायूसी और माथे पे पसीना दिखना एक आम बात है पर जब इसी हॉस्पिटल शब्द के आगे “न्यूटिमा” नाम जुड़ जाता है तो लोगों के चेहरे से शिकन गायब हो जाती है और एक राहत से भरा अटूट भरोसा दिखता है । हम बात कर रहे हैं न्यूटिमा हॉस्पिटल,मेरठ की जिसने अपनी चिकित्सा व्यवस्था और निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने की वजह से न सिर्फ मेरठ बल्कि उसके बाहर भी अपने नाम का परचम लहराया है। इसके अग्रणी बनने की कई वजह में से एक वजह ये भी है, की यहाँ पर आने वाले सारे मरीजों के लिए हर प्रकार की मूलभूत और ज़रूरी मेडिकल सेवाएँ हमेशा उपलब्ध रहती हैं |


न्यूटिमा हॉस्पिटल, मेरठ  में हर जरूरतमंद को किफायती दामों में विश्व स्तरीय चिकित्सा मुहैया कराई जाती है। मरीजों का ध्यान रखने के लिए हॉस्पिटल में योग्य एवं अनुभवी डॉक्टर्स, सर्जेंस की टीम दिन रात उपलब्ध रहती है और असंभव से असंभव इलाज को अपने अनुभव के बल पर संभव और सफल बनाती है। हर कोई स्वस्थ जीवन जिए इसकी कामना करने वाले न्यूटिमा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान काम आने वाली सभी ज़रूरी सुविधाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। इस अस्पताल में सभी सुविधाओं से पूरी तरह से सुसज्जित ऑपरेटिव रूम उपलब्ध हैं|

 

हर किसी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का दृढ़ संकल्प लेकर चलने वाले इस हॉस्पिटल में चिकित्सक, नर्सेस तथा अन्य स्टाफ से लेकर पूरे हॉस्पिटल का प्रशासन हर मरीज और उनके परिवार जन का पूरे दिल से ख्याल रखता है और उन्हें हर प्रकार की स्वस्थ्य सुविधाएँ प्रदान करता है। यहाँ हर रोग का इलाज करने के लिए योग्य डॉक्टर हैं, जो विश्व स्तरीय चिकित्सा उपकरणों द्वारा मरीज और परिजनों के जीवन में फिर से उम्मीद की किरण जगाते हैं तभी तो समूचे भारत के साथ साथ दुनिया भर के लोग भी इलाज के लिए न्यूटिमा हॉस्पिटल आते हैं| वर्तमान समय में इस स्वास्थ्य केंद्र के पास लोगों की सेवा के लिए 150 वातानुकूलित बेड्स हैं| स्वच्छता के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर पहर पूरे परिसर की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। 

 

न्यूटिमा हॉस्पिटल, मेरठ में वर्षों के अनुभव वाले कुशल विशेषज्ञ आधुनिक सुविधाओं और उन्नत जीवन समर्थन प्रणाली के साथ पेशेंट्स को विश्वस्तरीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करते हैं। विभागों की सूची कुछ इस प्रकार है -

 

" क्रिटिकल केयर एंड ट्रॉमा सेंटर, बाल रोग एवं नवजात शिशु रोग, मरीजों के लिए स्पेशल वेंटिलेटर व नर्सरी, अत्याधुनिक एनआईसीयू व पीसीयू, किडनी एवं यूरोलॉजी केयर, दूरबीन विधि द्वारा बिना चीरा लगाए हड्डी सम्बंधित रोगों की जांच व ऑपरेशन की व्यवस्था, मस्तिष्क के रोगों का निदान, सभी प्रकार के ऑपरेशन की व्यवस्था, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी, एडवांस आई केयर, आधुनिक आई.सी.यू, इंटरनल मेडिसिन, क्रिटिकल केयर एवं मल्टीस्पेशलिटी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, सीटीजी मशीन द्वारा बच्चे की जांच एवं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का इलाज, दिल सम्बंधित जांच व इलाज, जन्मजात हृदय विकारों का उपचार, नाक,कान, गला रोगों का इलाज, एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, ईयर सर्जरी तथा अन्य सर्जरी, पैथोलॉजी विभाग, एडवांस्ड डेंटल, मैक्सिलोफेशियल एवं टीएमजे केयर विभाग मौजूद है" | इन सारे विभागों में दी जाने वाली श्रेष्ठ सुविधाओं की बदौलत न्यूटिमा हॉस्पिटल कई वर्षों से मेरठ के साथ साथ आस -पास के क्षेत्रों में रहने वाले हर तबके हर उम्र का भरोसा जीतता आ रहा है |

 

पूरे विश्व के साथ न्यूटिमा हॉस्पिटल ने भी कोरोना को हराने के लिए कमर कस ली है। इस से बचाव के लिए ,परिसर में सभी सरकारी निर्देशों का पालन करने के साथ साथ ओपीडी में भी पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं ताकि किसी भी मरीज और साथ आये परिवार वालों को कोरोना छू तक न पाए। 


लेख के अंत में यही कहेंगे, की मुश्किल की घडी में लोग उसी के पास जाते हैं जो उनके सबसे करीब होता है -अपना होता है | ऊपरवाला न करे की आपके साथ या आपके किसी अपने के साथ सेहत से जुडी कोई भी मुश्किल की घडी आये पर अगर कभी आयी भी, तो न्यूटिमा हॉस्पिटल, मेरठ भी आपके अपनों की तरह है , जिसपर हर कोई आँख मूँद कर भरोसा करता है क्योंकि यहाँ हर जरूरतमंद को किफायती दरों पे श्रेष्ठ चिकित्सकों द्वारा अच्छा इलाज मिलता है |


पता - एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने, मनसा देवी के पास, गढ़ रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश

फोन - +91 - 9412600666