आक्सीजन कांड के आरोपित डॉ. कफील की खुली हिस्ट्रीशीट, इन पर ताउम्र रहेगी पुलिस की नज़र

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड में आरोपित डॉ.कफील खान समेत 81 नए बदमाशों और दबंगों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही अब ये लोग आजीवन पुलिस की निगरानी के दायरे में आ गए हैं। जिस इलाके के रहने वाले हैं वहां की थाना पुलिस इनकी निगरानी करेगी। गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1462 के करीब है। एसएसपी के मुताबिक बदमाशों पर सख्ती के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होगा।


कानपुर के बिकरू कांड के बाद से बदमाशों के खिलाफ सख्ती में और तेजी आई उसी के बाद बदमाशों की हिस्ट्रीशीट और उनके ऊपर गैंगेस्टर की कार्रवाई में भी तेजी हुई। हालांकि उसके पहले तक पूरे साल में बदमाशों की ही हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई काफी धीमी या फिर ना के बराबर ही थी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ गैंगेस्टर की कार्रवाई पर काफी जोर दिया। कई मुकदमों में वांछित बदमाशों और दंबंगों की हिस्ट्रीशीट खोली तो वहीं जिनकी गिरफ्तारी हुई उन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई पर जोर दिया। एसएसपी ने अभियान की खुद मानीटरिंग की तो इसका असर भी सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई में तेजी आई और इस समय तक 81 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई।


70 पर गैंगेस्टर 300 पर गुंडा एक्ट
बदमाशों पर शिकंजा कसने के क्रम में 70 बदमाशों को पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं 300 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हुई। इसके अलावा जमानत पर छूटे बदमाशों की लगातार निगरानी की जा रही है।पंचायत चुनाव को देखते हुए अब हर गांव में बदमाशों को चिन्हित करने का भी अभियान शुरू हो गया है।