मुंबई का है बुरा हाल तो दिल्ली भी हो रही कोरोना से बेहाल, एक दिन में 1500 से ज्यादा केस

जहां एक ओर कोरोना के कारण मुंबई का बुरा हाल है तो दिल्ली भी बेहाल है। दिल्ली में शुक्रवार को 1534 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह राजधानी में 16 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 16 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 1547 मामले आए थे। दिल्ली में पिछले पांच दिनों में 6292 मामले सामने आए हैं और संक्रमण डर बढ़कर 1.80 फीसदी हो गई है।


सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार से अधिक हुई
शुक्रवार को 1535 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6051 हो गई है। शुक्रवार को 971 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि नौ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के ‌कुल मरीज 654276हो गए हैं। इनमें से 6,37,238 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं10987 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.68  फीसदी हो गयी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के पांच हजार से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1187 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 18 और होम आइसोलेशन में 3312 मरीज भर्ती हैं। 

1.80 फीसदी मरीज संक्रमित मिले
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना की संक्रमण दर 1.80 फीसदी रही। शुक्रवार को हुई कोरोना की 85,092 जांच हुईं। इनमें 1.80 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को आरटीपीसीआर तरीके से 53,044  और रैपिड एंटीजन से 32,048  टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 14231391 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 1307 हो गई है। 

ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर
दिन - संक्रमण दर
26 मार्च -1.80%
25 मार्च - 1.69% 
24 मार्च - 1.52% 
23 मार्च -1.31%
22 मार्च -1.32 %
21 मार्च - 1.03%
20 मार्च -1.07%
19 मार्च - 0.93% 

ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज 
दिन -  मरीज
26 मार्च  -1534 
25 मार्च - 1515
24 मार्च -1254
23 मार्च - 1101
22 मार्च -888
21 मार्च - 823
20 मार्च -813
19 मार्च -716
18 मार्च - 607
17 मार्च - 536