शादी एक पवित्र रिश्ता होता हैं. इस रिश्तें में पति पत्नी एक दुसरे के
साथ 7 जन्मो तक जीवन निभाने की कसमे खाते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि शादी के
बाद पति पत्नी एक दुसरे के काफी करीब आ जाते हैं और एक दुसरे के बारे में
सब कुछ जान जाते हैं. लेकिन बहुत कम पतियों को अपनी पत्नी की सारी बाते पता
होती हैं. दुनियां की लगभग हर पत्नी शादी के बाद अपने पति से कुछ राज की
बातें छुपाए रखती हैं. पत्नियाँ कई बार डर के कारण अपने राजो को नहीं बताती
हैं तो कई बार उन्हें लगता हैं कि ये राज उजागर करने से उनके खुशहाल जीवन
में बाधा आ जाएगी.
आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें अक्सर महिलाएं शादी के बाद अपने पति से छुपाती हैं.

1. पूर्व प्रेमी के बारे में: हर लड़की के जीवन में कोई
ना कोई एक प्रेमी होता हैं जिसे वो कभी प्यार करा करती थी. लेकिन वक़्त के
साथ कई चीजे घटित होती हैं और बाद में उनका ब्रेकअप हो जाता हैं. ये
महिलाओं का ऐसा पास्ट होता हैं जिसके बारे में वो अपने पति से कभी बात नहीं
करती हैं. इसका कारण यह हैं कि कुछ पति काफी शकी या पिछड़ी सोच के होते हैं
और वो इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में महिला उनसे ये राज
छुपाए रखने में ही अपनी और शादी के रिश्ते की भलाई समझती हैं.

2. ब्यूटी और शॉपिंग का खर्च: कई बार महिलाएं अपने
मेकअप और शॉपिंग पर हद से ज्यादा खर्चा कर देती हैं. ऐसे में वो इसके बारे
में पति को कभी सही सही हिसाब नहीं देती हैं. इसका कारण यह हैं कि पुरुष
मेकअप और शॉपिंग को लेकर महिलाओं के शौक को ठीक से समझ नहीं पाते हैं और
उनकी नजरो में ये फिजूल खर्ची होती हैं. ऐसे में ये बात अपने पति से छुपा
कर महिला फालतू की अनबन से बच जाती हैं.

3. बुरी आदतें: हर व्यक्ति के अन्दर कोई ना कोई बुरी
आदतें होती हैं. किसी को सिगरेट पीने की आदत होती हैं, किसी को शराब की, तो
किसी को इन्टरनेट पर अश्लील विडियो देखने की. महिलाओं में भी मर्दों की
तरह ये बुरी आदतें होती हैं जिसे वो अपने पति से छुपा कर रखती हैं.

4. अपने क्रश के बारे में: पुरुषो के बारे में कहा
जाता हैं कि वो जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें सतरह लड़कियां दिखती
हैं जिनमे से उन्हें कुछ पसंद आती हैं. इसे कुछ पल का प्यार या क्रश कहते
हैं. महिलाओं के साथ भी ऐसा ही होता हैं. कई बार शादी के बाद भी महिलाओं को
रास्ते में कोई हैण्डसैम मर्द दिख जाता हैं जिसे वो प्यार भरी नजरो से देख
लेती हैं. लेकिन ये सिर्फ कुछ पल की बात होती हैं. इसलिए वो पति को इस
बारे में कुछ नहीं बताती हैं.

5. लव अफेयर: कई बार महिलाएं अपनी शादीशुदा जिंदगी से
खुश नहीं होती हैं. ऐसे में वो पति की जानकारी के बिना दूसरा लव अफेयर चला
लेती हैं. इनमे से कुछ महिलाए ऐसा थोड़ी देर के फन के लिए करती हैं तो कुछ
पति को छोड़ने का मौका तलाशती हैं.