जरीन खान ने किया खुलासा- इंटीमेट होने से पहले बरते ये सावधानियां

zareen khan is giving some kissing advice here 

बॉलीवुड एक्ट्रैस जरीन खान की अपकमिंग फिल्म 'अक्सर 2' जल्द ही रिलीज होेने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों की निगाहें जरीन खान के बोल्ड अवतार पर टिक गई। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में जरीन से जब फिल्म में उनकी बोल्ड इमेज और किसिंग सीन्स के बारे में सवाल किया गया तो मजाकिया लहजे में उन्होंने किस करने का सही तरीका शेयर कर दिया।

PunjabKesari

जरीन ने कहा कि, 'उस दिन अच्छा महकने के लिए आप प्याज खाने से बचें'। आगे बात रखते हुए जरीन ने कहा कि अगर कोई बड़ा स्टार बोल्ड सीन्स देता है तो उसपर कोई बात नहीं होती, उल्टा तारीफों के पुल बांधे जाते है लेकिन कोई छोटा एक्टर ट्रोल हो जाता है। 2010 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान की 'अक्सर 2' 2006 में आई 'अक्सर' की सीक्वेल है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी लीड रोल में थे।