मौत के बाद भी रहती है जिन्दा होने की उम्मीद, साइंटिस्ट भी करते हैं इस बात पर भरोसा

इंसान के जिंदगी का आखिरी सफ़र होता है मौत का जिससे वो किसी भी हाल में बच नहीं सकता है. जिंदगी और मौत दो ही चीज़ें दुनिया में ऐसी है जो की सास्वत सत्य है, जो इंसान जन्म लेता है उसे मरना ही पड़ता है. इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है की मौत के बाद भी कोई इंसान जिन्दा बच जाए. लेकिन आज हम आपको मौत से जुड़े एक ऐसे रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर साइंटिस्ट भी विश्वास करने को मजबूर हैं. आईये आपको बताते हैं की आखिर मौत से जुड़ा कौन सा वो राज है जो आपकी अब तक की सोच को भी हिला कर रख देगा.

इस मेथड से मृत इंसान को किया जा सकता है जिन्दा

आपको बता दें की हाल ही में दुनिया भर के वैज्ञानिकों के बीच ये बहस का मुद्दा बना हुआ है की आखिर एक मृत इंसान को जिन्दा कैसे किया जा सकता है. हालंकि हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसमे मृत इंसान को जिन्दा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उसकी बॉडी को हमेशा के लिए प्रिसर्व करके जरूर रखा जा सकता हैं. दरअसल वैज्ञानिकों को हाल ही में 1960 के दौरान एक साइंस सम्बंधित विडियो के वायरल होने की बात पता चली है. इस विडियो में दिखाया गया है की कैसे एक मृत शारीर को हमेशा के लिए प्रिसर्व किया जा सकता है. बता दें की एरिजोना की क्र्योनिक साइंस सोसाइटी ने 1960 में एक विडियो लांच किया था जिसमे ये दिखाया गया है की एक मृत शारीर को एलुमिनियम फॉयल में लपेटकर एक टुएब के आकार के रेफ्रीजिरेटर में जीरो से माइनस 250 डिग्री तक के तापमान पर रखा जाता है. इस अनोखे प्रयोग द्वारा मृत शारीर को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने का दावा किया गया है. आपको बता दें की इस विशेष साइंस प्रयोग को क्रायोप्रिजर्वेशन कहा जाता है.

इस मेथड द्वारा मृत शारीर को हमेशा के लिए प्रिजर्व करके रखा जा सकता है

बेहद हैरान कर देने वाली ये बात है की आखिर इस साइंस प्रयोग द्वारा कैसे किसी मृत शारीर को हमेशा के लिए प्रिसर्व करके रखा जा सकता है. लेकिन आपको जानकर अचम्भा होगा की इस क्रायोप्रिजर्वेशन मेथड के द्वारा एक मृत शारीर को भी वैज्ञानिक हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. अब अ चला हाल में जब वैज्ञानिकों को इस कई साल पुराने मेथड के बारे में पता चला है तो वो इस बात का दावा कर रहे हैं की इस मेथड द्वारा आनेवाले सालों में मृत शारीर को संरक्षित करके उसे फिर से जिन्दा कर सकते हैं. अभी फिलहाल ऐसे संभव तो नहीं हुआ लेकिन वैज्ञानिकों को भरोसा है की आने वाले सालों में वो ऐसा कुछ भी करके दिखा सकते हैं. अभी फलहाल अमेरिका में इस मेथड पर कई सारे वैज्ञानिकों के अलावा वहां के लोगों को भी काफी भरोसा है. वहां किसी भी परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद लोगों की मर्जी से उन्हें फ्रीज करके रख दिया जाता है क्यूंकि उन्हें इस बात पर भरोसा है की वो कभी ना कभी जिन्दा हो ही जाएंगे. अब तक अमेरिका में पिछले चार सालों में करीबन 250 डेड बॉडी को फ्रीज करके इस मेथड द्वारा रख दिया गया है.