देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर
तिंरगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से पांचवीं बार राष्ट्र को संबोधित
करते हुए प्रधानमंत्री ने देश की रक्षा के लिए सरहद पर दिन-रात डटे रहने
वाले सेना के जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सेवा
करने के लिए आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सर्जिकल सट्राइक सेना के संकल्प
से ही संभव हुआ। आज देश की सेना चलती है तो दुश्मनों के दांत खट्टे हो
जाते हैं। भारत की बेटियों को सलाम करते हुए मोदी ने कहा कि देश के कई
राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग
दिया।
इससे पहले मोदी ने राजघाट पर महात्म गांधी को श्रद्धांजलि दी। लाल किले पर
पहुंचने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी का देशवासियों के नाम लाल किले से यह
आखिरी संबोधन है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व पीएम
एचडी देवगौड़ा समेत कई हस्तियां लालकिले पर मौजूद हैं। इस बार सुरक्षा
व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा पर
पैनी नजर रखी जा रही है। मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
आज देशवासियों को शुभाकनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता
दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!’