पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद भूले अपनी मर्यादा, दिया विवादित बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिसे बेहद शर्मनाक है। बीके हरिप्रसाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पुलवामा हमले के पीछे मोदी और इमरान खान की मिली भगत है।

बीके हरिप्रसाद के बोल ऐसे बिगड़े कि उन्होंने पुलवामा हमले को मैच फिक्सिंग करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी और इमरान खान की मिलीभगत के बिना ये हमला हो ही नहीं सकता।

 

बीके हरिप्रसाद अपने बयान से अप्रत्यक्ष रूप कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने चुनाव में लाभ लेने के लिए इस तरह के हमले को अंजाम दिलवाया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा हमला बिना किसी मिलीभगत के नहीं हो सकता। हालांकि उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनका निजी बयान कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं। इसके पहले इसी साल जनवरी में उन्होंने अमित शाह की बीमारी का मजाक उड़ाया था और विवादित बयान दिया था। बता दें कि जनवरी महीने में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू की बीमारी से जूझ रहे थे और एम्स में अपना इलाज करवा रहे थे। जिसपर बीके हरिप्रसाद ने कहा था, “अमित शाह को सुअर का जुकाम हुआ है और उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है, अगर कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो अमित शाह को गंभीर बीमारी होगी।”

बीके हरिप्रसाद वही सांसद हैं जो राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे।