प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी
चौकीदार अभियान के तहत देश भर में 500 जगह पर लोगों को संबोधित किया। इस
दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में जो उन्हें सफलता
मिली है, उनका मूल कारण जनभागीदारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता
चौकीदार बनी है इसलिए स्वच्छता आंदोलन आज देश भर में फैल चुका है। पीएम
मोदी ने कहा कि कर्तव्य और अधिकार में संतुलन जरूरी है।
उन्होंने कहा कि चौकीदार का मतलब सिर्फ टोपी पहनकर सीटी बजाना नहीं है।
उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता अपनी बुद्धि की वजह से ऐसा ही
सोचते हैं।
अगली बार 130 करोड़ हिन्दुस्तानी शपथ लेंगे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जब वे शपथ लेंगे, तो वो शपथ अकेला मोदी
नहीं लेने वाले हैं, 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेने वाले हैं और सबसे बड़ी शपथ
होती है कि हम अधिकार और कर्तव्य को संतुलित करेंगे। तालकटोरा स्टेडियम
में बैठी एक लड़की के सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, “देश की जनता
फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है, मुझे खुशी है कि
देश का युवा दूर का देखते हैं, हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21
को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं।
चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई
यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है चौकीदार एक स्प्रिट है, एक
भावना है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा।
पीएम ने कहा, “एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा,
2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया। उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में
जाने की नौबत आयी, तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का
दायित्व जो मुझे दे रहे हैं।
रेवड़ियां बांटने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी वादे देने
वाले लोग आजकल रेवड़ियां बांट रहे हैं, पहली बार वोट देने वालों से मैं
कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप
रिकॉर्डर को मत सुनिए। पीएम ने कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज
नए-नए झूठ आ रहे हैं, आप सत्य पहुंचाने का भरपूर प्रयास कीजिए, सत्य पाने
के लिए आप नरेंद्र मोदी ऐप डाउनडोल कीजिए। उसमें आपको तथ्यपरक जानकारियां
प्राप्त होती हैं।
कांग्रेस की DBT का मतलब ‘डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर’- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उनकी सरकार दोनों ने
ही DBT योजना लॉन्च की थी, लेकिन इसका मतलब अलग-अलग था। पीएम ने कहा कि
हमारे DBT का मतलब डायरेक्ट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसपर है, जबकि उनके DBT
का मतलब डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो झूठ बोलता है तो
उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए, लेकिन वो
एक दिन एक आंकड़ा बोले, दिन अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें
पकड़ा देती है की इस झूठ को चलाइये. लेकिन मेमोरी पावर कम होने के कारण वो
पकड़े जाते हैं।
देश में केवल 2 प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हुए है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए
कहा कि चायवाले को कांग्रेस अब तक पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ
लोग सरकार को पैतृक संपत्ति मानकर बैठे हैं, इसलिए उनको ये हजम नहीं होता
की एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। पीएम ने कहा कि इस देश में केवल 2
प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हैं और इस गैर कांग्रेसी गोत्र के
चाल को कांग्रेस समझ नहीं पाती है।