महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप)
की हालत बेहद खराब रही। जिसका लोग सोशल मीडिया पर अब मजाक उड़ाया रहे हैं।
गौरतलब है कि दोनों राज्यों में आप ने 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। जहां
आप ने हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 46 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे
तो वहीं महाराष्ट्र में 24 सीटों पर उसने उम्मीदवार खड़े किए थे।
चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में आप को सिर्फ 0.48 फीसदी वोट हासिल हुए
जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) को आप उम्मीदवारों से अधिक मिले। हरियाणा
में नोटा का वोट प्रतिशत 0.53 रहा। वहीं महाराष्ट्र में आप को 0.11 फीसदी
वोट हासिल हुए जबकि नोटा को 1.37 फीसदी लोगों ने पसंद किया।
बता दें कि आप ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था लेकिन जबरदस्त हार के
बाद इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में पार्टी अकेली ही उतरी। वहीं दुष्यंत
चौटाला की जेजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती हैं।
आम आदमी पार्टी की इस हालत पर आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने
आप के वोट शेयर का स्क्रीन शॉट साझा किया। उन्होंने दिल्ली में राज्यसभा
सांसदों को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया।
ईमान और आंदोलन बेचकर 200करोड़ में 2 कांग्रेसी
अजगर खरीदे,बेहयाई से बोले कि “साथियों की पीठ में छुरा घौंपकर हरियाणा
चुनाव जीतने के लिए इन गुप्तादानियों के हाथों अपना स्वराज व आत्मा बेची
है” पर आख़िर में नोटा तक से नीचे रहे😳
कहा था फिर कह रहा हूँ,काल का कूड़ेदान प्रतीक्षा में है👎 pic.twitter.com/RzeouaNyRs
आप पंजाब और गोवा चुनाव के बाद से हरियाणा पर ही लगातार फोकस कर रही थी।
यहां तक की केजरीवाल ने भी हरियाणा के दौरे करते रहे। आप के इस बुरे
प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर लोगों देखिए किस तरह से मजे लिए…
हरियाणा और महाराष्ट्र में आप पार्टी और नोटा में जबरदस्त टक्कर