भरी मीटिंग में सीएमओ को गधा कह कर चर्चा में आए रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव और उनके बावर्ची समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम और उनके बावर्ची को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं कैंप कार्यालय में सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए है। वहीं जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले संक्रमित मरीजों को एम्बुलेंस से कोविड-19 अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने संक्रमित मरीजों के गांव और मोहल्लों को सील करते हुए कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
जिले में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। रविवार को कैंप कार्यालय में आयोजित कोरोना टेेस्ट में एंटीजन किट में जिलाधिकारी और आवास का बावर्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिले के आलाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं अन्य कर्मचारियों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित पाए गए डीएम और उनके बावर्ची को होम आइसोलेट कराकर चिकित्सकों की टीम जांच और इलाज में जुट गई है। वहीं जिलाधिकारी के संक्रमित पाए गए जाने के बाद कैंप कार्यालय को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले और डीएम समेत कुल 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। पुलिस ने संक्रमित मरीजों के गांव और मोहल्लों को सील करते हुए कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में स्वास्थ्य महकमा और पुलिस कर्मियों के साथ जिले के आलाधिकारी भी आ गए है।